Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

साइकिल सवार छात्र को ट्रक ने कुचला, थाने पर पथराव

बाढ़/पटना : कोचिंग से पढ़कर घर लौट रहे एक छात्र को ट्रक ने रौंद दिया। घोसवरी निवासी 17 वर्षीय छात्र कोचिंग कर घर लौट रहा था। इसी दौरान यह घटना घटी। हादसे के बाद ग्रामीण वहां जुट गए तथा आक्रोशित होकर हंगामा करने लगे। वे पुलिस—प्रशासन पर भड़के हुए थे। हालांकि थानाध्यक्ष ने ट्रक को खदेड़कर पकड़ने का दावा किया और विधिसम्मत कार्रवाई तथा मुआवजे का भी भरोसा दिलाया, परंतु लोगों ने मोकामा थाना पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उत्पात करना शुरू कर दिया।

इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण मोकामा थाना पहुंच गए तथा वहां उन्होंने थाने पर पथराव कर दिया। लोगों ने मोकामा थाने को घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रखा। पथराव के दौरान एक जवान भी घायल हो गया। उधर घोसवारी में ग्रामीणों ने एनएच 31 और 82 को भी घंटों जाम किये रखा।

(ब्रजकिशोर पिंकू)