पटना : बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को कर्पूरी संकल्प मोटरसाइकिल यात्रा निकाली। इस दौरान भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ उन्होंने यात्रा की। इसी कड़ी में उन्होंने एनडीए से अलग होने के अटकलों पर विराम देते हुए कहा कि वह एनडीए से अलग नहीं हुए है और उपचुनाव में वीआईपी के टिकट पर जीतने वाले भी एनडीए का ही हिस्सा होंगे। उन्होंने बताया कि बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशी का ऐलान किया है। बुधवार को प्रत्याशी का नामांकन होगा।
उन्होंने कहा कि उप चुनाव में राजद, वीआईपी और भाजपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। वहीं, सुनने में यह भी आया है कि कांग्रेस भी अपना प्रत्याशी उतार रही है। अब जनता जिसको चाहेगी उसकी जीत होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे पिछड़ों की आवाज उठाते रहेंगे। वे चाहते हैं कि आरक्षण व्यवस्था को और भी बढ़ाया जाय। उन्होंने कहा कि वे यूपी चुनाव के दौरान भी आरक्षण बढ़ाने की मांग की थी। आगे भी वह अपने पार्टी के एजेंडा के तहत आरक्षण बढ़ाने की मांग करते रहेंगे।
बता दें कि, बोचहां विधानसभा उप चुनाव में बड़ा उलटफेर देखा गया है। मुकेश सहनी इस सीट पर अपने प्रत्याशी का पहले ही ऐलान कर दिया। लेकिन चुनाव करीब आते ही उनके संभावित उम्मीदवार अमर पासवान राजद में शामिल हो गये। साथ ही बोचहां विधानसभा उप चुनाव में अमर पासवान राजद के प्रत्याशी बनाये गये हैं। इसके बाद मुकेश सहनी ने राजद के नेता रमई राम और उनकी बेटी को अपने दल में शामिल करवा लिया।