सहकारिता कर्मियों की प्रोन्नति समय से : मंत्री

0

पटना : सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने कहा कि सहकारिता विभाग के पदाधिकारियों की प्रोन्नति सही समय से की जाएगी। सहकारिता से बिहार और देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाया जा सकता है। सहकारिता विभाग की हर समस्या को बिहार सरकार गंभीरता से लेती है। पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी इंस्टीट्यूट में ” बिहार सहकारिता प्रशासनिक सेवा संघ” की आम बैठक को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने ये घोषणा की।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि सहकारिता सामाजिक और आर्थिक विकास में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए सहकारिता और उससे जुड़े हर मुद्दे और समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया जाएगा और सही समय पर उसका समाधान निकालने की कोशिश भी की जाएगी।
बिहार सरकार में अनुश्रवण पदाधिकारी कुमार शांत रक्षित ने कहा कि साल में एक बार हमलोगों की बैठक होती है जिसे हम “आम सभा”कहते हैं। इस बैठक का उद्देश्य एक बार में अपने सभी साथियों से मिलना तो हो ही जाता है। इसके अलावे सहकारिता विभाग की शिथिलता को कैसे एक्टिवेट किया जाय इस पर भी चर्चा होती है। इसके विकास को लेकर विचार मंथन किया जाता है। उन्होंने बताया कि 286 पद हैं लेकिन अभी मात्र 73 लोग ही काम कर रहे हैं जो कि पूरे पदों का मात्र 25 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि प्रमोशन के लिए कुल 102 पद हैं जिसमें मात्र 9 लोगों को प्रोन्नति मिल सकी है, बाकी सारे पद खाली पड़े हैं। बिहार प्रशसनिक सेवा संघ द्वारा सभी 75 प्रतिशत पदों को संभालते हुए बिहार सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनओं जैसे धान/गेह6अधिप्राप्ति, फसल बीमा/बिहार राज्य फसल सहायता योजना, कृषि साख, गोदाम/राइस मिल निर्माण जैसे क्षेत्रों का संचालन कर रहा है और सफलता भी मिल रही है।
मानस दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here