सऊदी चली Bihar की शाही लीची, अरब शेखों को लुभाएगा लंगड़ा आम
नयी दिल्ली/पटना : बिहार की रसीली शाही लीची और लंगड़ा आम पहली बार अरब देश बहरीन और कतर की सैर करने वाली है। इसे मध्य पूर्व के अरब देशों और मॉरीशश, न्यूजीलैंड, यूएसए तथा ब्रिटेन के अंतर्राष्ट्रीय निर्यातकों की डिमांड पर भेजा जा रहा है। जीआई टैग प्राप्त बिहार के इन मशहूर फलों को विदेशी बाजार की तलाश में निर्यात बढ़ाने हेतु ट्रायल के रूप में भेजा जा रहा है।
बिहार के फलों को मिलेगा विदेशी बाजार
जानकारी के अनुसार कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद विकास प्राधिकरण (APEDA) ने बिहार की शाही लीची और लंगड़ा आम के निर्यात को लेकर स्थानीय किसान उत्पादन संगठनों की इन देशों के निर्यातकों से एक आनलाइन बैठक आयोजित कराई थी। इसमें कतर, बहरीन, मॉरिशश, न्यूजीलैंड, यूएसए व ब्रिटेन के निर्यातकों ने काफी दिलचस्पी दिखाई। उन्होंने बिहार के उत्पादकों से शाही लीची और लंगड़ा आम के नमूने डिमांड किये। इसी के तहत अब दोनों फलों की नमूना खेप भेजी जा रही है।
वर्चुअल बैठक में इन देशों ने दिखाई दिलचस्पी
बिहार के दोनों फलों को इपीईडीए पहली बार इन देशों में भेज रहा है। इसके बाद इसी साल थोड़ी कम मात्रा में प्रारंभिक तौर पर और अगले वर्षों में बड़ी मात्रा में बिहार के इन फलों का निर्यात करने की योजना है। इपीईडीए के क्षेत्रीय प्रभारी (बिहार/यूपी) सीबी सिंह के अनुसार शाही लीची और लंगड़ा आम निर्यात में इस साल ये देश नए जुड़ रहे हैं। सब ठीक रहा तो बिहार के उत्पादकों के लिए विदेशी बाजार का नया रास्ता खुल जाएगा।