Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

सहरसा में लूट के दौरान युवक को भून डाला

सहरसा : बिहार में सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बगरैली गांव के निकट अपराधियों ने कल देर रात लूट के दौरान एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रो ने आज यहां बताया कि जिले के सलखुआ थाना के खोरासन गांव निवासी निक्कू यादव (25) कल देर रात अपने फुफा के साथ मोटरसाइकिल से सहरसा जा रहा था तभी बगरैली गांव के निकट पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर दोनों को रोक लिया और लूट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने निक्कू की गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गये।
सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।