Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

BJP और RSS के बीच कॉर्डिनेशन का काम देखेंगे सह-सरकार्यवाह अरुण

उत्तर प्रदेश : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने संयुक्त महासचिव अरुण कुमार को भाजपा और संघ का कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया है। उन्होंने एक अन्य संयुक्त महासचिव कृष्ण गोपाल का स्थान लिया है।

मालूम हो आगामी कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, उससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने पदाधिकारियों के दायित्व में परिवर्तन किया है। आरएसएस ने सह-सरकार्यवाह अरुण कुमार को भाजपा और आरएसएस के साथ कॉर्डिनेशन का काम देखने की जिम्मेदारी इनको सौंपी है। मालूम हो कि इससे पहले यह जिम्मेदारी कृष्ण गोपाल देख रहे थे। इसके साथ ही बंगाल के प्रांत प्रचारक को भी बदल दिया गया है।

गौरतलब है कि चित्रकूट में आरएसएस के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही है। इस बैठक में इस बदलाव की घोषणा की गई। आरएसएस प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने इस बदलाव की पुष्टि की और कहा कि अरुण कुमार भाजपा सहित राजनीतिक मुद्दों के लिए संघ के समन्वयक होंगे। उन्होंने आगे कहा कि यह एक नियमित प्रक्रिया है और संघ अपने कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी में बदलाव करता रहता है।

मालूम हो कि इस साल की शुरुआत में, आरएसएस ने दत्तात्रेय होसबोले को महासचिव और अरुण कुमार के साथ रामदत्त चक्रधर को संयुक्त महासचिव के रूप में पदोन्नत करके अपने संगठनात्मक ढांचे में बदलाव किया था।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र और प्रांत प्रचारकों की चार दिवसीय बैठक शुक्रवार से चित्रकूट में जारी है। संघ प्रमुख मोहन भागवत सहित तमाम संघ के बड़े पदाधिकारी इसमें शिरकत कर रहे हैं।