भगवा पहने जगद्गुरु को ताजमहल में जाने से रोका, माफी मांगी पर बैरंग लौटे

0

लखनऊ : अयोध्या से आगरा पधारे जगद्गुरु परमहंसाचार्य को ताजमहल में प्रवेश करने रोक देने मामला सामने आया है। अयोध्या तपस्वी छावनी के जगद्गुरु ने बताया कि भगवा पहने होने की वजह से उन्हें रोका गया। मौके पर मौजूद अफसरों ने कहा कि जगद्गुरु को लोहे का ब्रह्मदंड अंदर ले जाने से मना किया गया। हालांकि विवाद बढ़ने पर अफसरों ने उनसे माफी भी मांग ली।

टिकट के बावजूद नहीं माने सुरक्षाकर्मी

जानकारी के अनुसार जगद्गुरु परमहंसाचार्य के शिष्य ने ताजमहल में प्रवेश का टिकट ले रखा था। जब परमहंसाचार्य को गेट पर प्रवेश से रोका गया तब उन्होंने मौजूद अफसरों को कहा कि उनके पास टिकट है। लेकिन इसके बावजूद उन्हें अंदर नहीं जाने दिया गया। उनके टिकट को अन्य पर्यटकों को सौंपकर उन्हें पैसे लौटा दिये गए।

swatva

ताजमहल को तेजो महालय बताया

बताया जाता है कि जगद्गुरु परमहंसाचार्य सांस्कृतिक—धार्मिक यात्रा पर अयोध्या से आगरा पहुंचे थे। ताजमहल से बैरंग लौटाए जाने के बाद परमहंसाचार्य ने कहा कि उन्हें भगवाधारी होने और धर्म दंड लिये होने के कारण अंदर नहीं जाने दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि यह ताजमह वास्तव में तोजो महालय है और भारत में इसका सही इतिहास नहीं पढ़ाया गया है। इस सत्य को सबके सामने लाया जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here