Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured झारखण्ड

सड़क किनारे फेंके पड़े थे नोट, कोरोना संक्रमण के डर से किसी ने छूआ तक नहीं

देवघर : देशभर में कोरोना महामारी का दौर जारी है। कोट्रोना को लेकर तमाम तरह की अफवाहें फैलायी जा रही है। इससे में एक अफवाह यह है कि नोट के जरिये कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाया जाता है। इसी सिलसिले में देवघर के रिखिया थाना इलाके के बंधा मोहल्ला में सड़क किनारे 10, 20 और 50 रुपयों के ढेर सारे नोट फेंके हुए मिले। फेंके हुए नोट की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। हालांकि, लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के डर से रुपयों को छूआ तक नहीं।

सड़क किनारे फेंके हुए नोट की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रुपयों को जब्त कर लिया। लेकिन, इस दरमियान पुलिस नोट को देखने के लिए इकठ्ठी भीड़ को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह करती रही।

पुलिस से बातचीत के दौरान मोहल्लेवालों ने बताया कि बाइक सवार दो युवक वहां आए और ये सारे नोट फेंक कर भाग गए। जब तक वे लोग कुछ समझ पाते, तब तक दोनों युवक मौके से फरार हो चुके थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। रिखिया थानाप्रभारी असीम कमल टोपो ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह किसी शरारती तत्वों का कारनामा लग रहा है। उन्होंने लोगों से किसी तरह के अफवाह से बचने और इस तरह की किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की।

थानाप्रभारी ने कहा कि इस सिलसिले में स्थानीय लोगों से बाइक सवार के संबंध में आवश्यक जानकारी जुटाने का प्रयास किया जाएगा। पास लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी चेक किया जाएगा। पुलिस जल्द नोट फेंकने वाले दोनों युवक को गिरफ्तार कर ये जानने की कोशिश करेगी कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।