Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश राजपाट सारण

सच्चिदानंद राय ने दी नसीहत, कहा- जदयू को 16 सीटों का तोहफा दी है भाजपा, दंभ में न रहें

पटना : भाजपा के एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के किसी कार्यकर्त्ता को जदयू के किसी नेताओं को नसीहत की ज़रूरत नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्बानी देकर जदयू को लोकसभा की 16 सीटें दीं। इन सीटों का लाभ लीजिए लेकिन, दंभ में मत रहिये। केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा कि कौन होगा 2020 के चुनाव में सीएम उम्मीदवार। बिहार में एक दौर चल रहा है, जहां कुछ लोग अपने आप को भगवान समझ रहे हैं से ऊपर उठना होगा, तभी विकास संभव है।

पटना के विद्यापति भवन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० भोला पासवान के 105वीं जयंती पर वर्तमान राजनीति के समक्ष चुनौतियाँ पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवाद से शुरू इस समाज की कल्पना आज जातिवाद, साम्प्रदायिकता व परिवारवाद पर आ चुकी है। उन्होनें आगे कहा कि जब तक आप बात रखेंगे तभी तक आप नेता रहेंगे। जिस दिन से चमचागिरी शुरू किये उसके बाद आप नेता नहीं रहेंगे। आरक्षण के बारे बोलते हुए कहा कि जो आरक्षण ले रहे हैं वे कब मजबूत होंगे एक ही परिवार के लोग चुनकर आ रहे हैं यह आरक्षण का सदुपयोग नहीं है। जो समाज की चिंता करता है, जो आलोचना करता है वही समाज को बदलाव के रास्ते पर ले जाता है।

राहुल कुमार