पटना : बिहार के 41वें राज्यपाल के रूप में आज राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने पदभार ग्रहण कर लिया। राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। श्री अर्लेकर गोवा के रहने वाले हैं और बिहार का राज्यपाल बनाने से पहले वे हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल थे।
श्री अर्लेकर आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं और वे भाजपा के वरिष्ठ सदस्य रह चुके हैं। 2002 से 2007 तक वे गोवा विधानसभा में बीजेपी विधायक रहे। इसके बाद वर्ष 2012 से 2015 तक श्री अर्लेकर गोवा विधानसभा में स्पीकर पद पर आसीन हुए। इस दौरान गोवा विधानसभा को पेपरलेस करने में उनकी अहम भूमिका रही। फिर 2015 से 2017 तक वे गोवा के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री रहे।