Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

रुपेश हत्याकांड : तर्कों में अटकी मर्डर थ्योरी, चिराग ने की CBI जांच की मांग

पटना : रूपेश सिंह हत्याकांड के खुलासे के बाद हर तरफ से सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। इस कड़ी में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है।

चिराग ने सीएम को पत्र लिखते हुए कहा कि आपके संज्ञान में देना चाहता हूं कि पटना में इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर स्वरूप सिंह की 12 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड की जांच पटना पुलिस ने की और अब इसे रोडरेज का मामला बताकर केस बंद किया जा रहा है।

बिहार पुलिस की जांच से परिवार का कोई भी व्यक्ति संतुष्ट नहीं है। रुपेश के बड़े भाई वर्षों से जदयू के नेता रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य आपसे न्याय की उम्मीद करते हुए स्वर्गीय रूपेश सिंह हत्याकांड की जांच सीबीआई से करवाना चाहते हैं।

चिराग ने पत्र में लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच सीबीआई से करवाने हेतु मैंने आपसे फोन कर बात की थी, उस वक्त आपने मुझसे कहा था कि सीबीआई जांच की सिफारिश करना तभी संभव है, जब उनके परिवार का कोई सदस्य इसका आग्रह करें।

परिवार ने की है सीबीआई जांच की मांग

व्यक्तिगत तौर पर मुझसे संपर्क करके मीडिया के माध्यम से और सरकारी अधिकारियों से निवेदन कर परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। रुपेश सिंह जी के परिवार को लगता है कि परिवार को गलत दिशा देकर किसी बड़े व्यक्ति को बचाने की कोशिश की जा रही है।

इससे पहले चिराग ने कहा था कि रूपेश हत्याकांड की पूरी जाँच और तफ्तीश रूपेश के हत्यारे को पकड़ने के लिए नहीं, बल्कि रूपेश की हत्या के पीछे साज़िश रचने वाले को बचाने के लिए की गई थी। सत्ता में बैठे उस व्यक्ति को जस तस सत्ता पर काबिज लोग पकड़ने नहीं देना चाहते।

ज्ञातव्य हो कि पटना पुलिस द्वारा खुलासा किये जाने के बाद हर तरफ से उच्चस्तरीय जांच की मांग उठ रही है। इसके बाद यह मामला यानी मर्डर थ्योरी तर्कों में अटकी हुई है। चिराग, पासवान, तेजस्वी यादव, पप्पू यादव समेत कई नेता सीबीआई जांच की मांग कर चुके हैं।