Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

रूपेश हत्याकांड: पुलिस खुलासे के बाद राज्यपाल से मिले कई नेता, सीबीआई जांच की मांग

बहुचर्चित इंडिगो स्टेशन हेड रूपेश हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस द्वारा कल इसका खुलासा किया गया। इस इस खुलासे में पुलिस द्वारा एक अपराधी को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं पटना एसएसपी द्वारा कहा गया कि रोडरेज के कारण रूपेश सिंह की हत्या हुई है। हालंकि पुलिस की इस बात को रुपेश के परिजनों ने सिरे से खारिज कर दिया है।

वहीं पुलिस कप्तान के खुलासे के बाद बिहार सरकार के कई पूर्व मंत्री और विधायक इस मसले को लेकर राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे हैं।

दरसअल रूपेश हत्याकाण्ड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर एक शिष्टमंडल राज्यपाल फागु चौहान से मुलाकात किया। शिष्टमंडल के सदस्यों ने राज्यपाल से सीबीआई जांच के लिए सरकार को निर्देशित करने का आग्रह किया और रूपेश सिंह के परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है।

इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री और शिक्षक रामजतन सिन्हा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, पूर्व मंत्री वीणा शाही, पूर्व मंत्री अजीत कुमार कुमार, पूर्व सांसद अरूण कुमार, पूर्व विधायक अवनीश सिंह और सुधीर शर्मा सहित कई सर्वदलीय नेता मौजूद रहे।

जानकारी हो कि इससे पहले कल भी रूपेश हत्याकांड के खुलासे के बाद छपरा में ब्रह्मर्षि समाज द्वारा इसका विरोध कर इस मामले में सीबीआई जांच की मांग किया गया था।