रुझानों में BJP-JDU को स्पष्ट बहुमत, तेजस्वी को बड़ा झटका, जानें कौन कहां से आगे

0

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के अब तक के रुझानों में एक बार फिर एनडीए की डबल इंजन सरकार बनती दिख रही है। दिन के 2 बजे तक की काउंटिंग में बीजेपी-जेडीयू गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। चुनाव आयोग से मिले अब तक के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो बीजेपी-जेडीयू गठबंधन 128 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है, जो कि बहुमत से छह अधिक है। वहीं, आरजेडी-कांग्रेस के गठबंधन को 102 सीटों पर बढ़त मिली हुई है। तेजस्‍वी की पार्टी RJD को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दिग्‍गज नेता और पूर्व मंत्री अब्‍दुल बारी सिद्दीकी को केवटी सीट से हार का सामना करना पड़ा है। यह सीट BJP के खाते में गई है। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब तक के ट्रेंड अगर नतीजे में बदले हैं तो बीजेपी-जेडीयू गठबंधन आसानी से सरकार बनाती हुई दिख रही है। इसके लिए उसे किसी के भी सहयोग की जरूरत नहीं होगी।

दिन के ढाई बजे तक कौन कहां से आगे, किसे मिली जीत

अभी तक तीन सीट के नतीजे सामने आए हैं। उनमें से दो पर एनडीए और एक पर आरजेडी को जीत मिली है। रुझानों से स्पष्ट है कि लोगों ने मोदी-नीतीश की डबल इंजन वाली सरकार पर भरोसा किया है। हालांकि महागठबंधन ने भी 100 का आंकड़ा पार कर लिया है। दरभंगा ग्रामीण से आरजेडी उम्मीदवार ललित यादव और सुपौल से जेडीयू उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं। जानकारी के मुताबिक केवटी सीट से आरजेडी उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी को हार का समना करना पड़ा है। बीजेपी के मुरारी मोहन झा ने उन्हें चुनावी मैदान में मात दी है।
बेलहर में 14 वे राउंड में जदयू के मनोज यादव 6586 वोट से आगे चल रहे हैं। चेरिया बरियारपुर विधानसभा सीट से राजवंशी महतो (राजद), मंजू वर्मा से 12737 वोट से आगे चल रहे हैं। जमुई के झाझा विधानसभा क्षेत्र से तीसरे राउंड की गिनती पूरी होने के बाद जदयू के दामोदर रावत को 8604 राजद के राजेंद्र यादव को 3781 तथा अन्य में विनोद यादव को 3180 वोट मिले हैं। दरभंगा जिले की जाले सीट से भाजपा के जिवेश कुमार 4942 वोट से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के मशकूर उस्मानी पीछे हो गए हैं।

swatva

उप निर्वाचन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा कि बिहार में अब तक एक करोड़ से ज़्यादा मतों की गणना हो चुकी है। छपरा की विधानसभा सीटों में सातवें राउंड में एकमा, मांझी बनियापुर, मढ़ौरा, छपरा, परसा से महागठबंधन और सोनपुर, अमनौर, गड़खा और तरैया से बीजेपी आगे चल रही है। छपरा सीट पर मुकाबला कांटे का है जहां महज छह वोटों का अंतर है। राघोपुर में RJD के तेजस्वी यादव बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव से 3972 वोट से आगे चल रहे हैं। मधेपुरा विधानसभा सीट पर 5 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जेडीयू के निखिल मंडल 10434 मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं, आरजेडी के प्रो. चंद्रशेखर को 8239 मिले है। इसके अलावा पप्पू यादव 5046 मतों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here