रग्बी की अंतर्राष्ट्रीय युवा प्लेयर बनी बाढ़ की बेटी, बिहार का बढ़ाया मान

0
sweety kumar

पटना : राजधानी पटना से सटे बाढ़ के एक छोटे से गांव नवादा की बेटी स्वीटी कुमारी को रग्बी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान मिली है। स्वीटी ने रग्बी में इंटरनेशनल यंग प्लेयर ऑफ द ईयर 2019 का अवॉर्ड जीतकर न सिर्फ अपने जिले बल्कि अपने प्रदेश बिहार का भी मान बढ़ाया है। महिला रग्बी की आधिकारिक वेबसाइट स्क्रमक्वींस ने स्वीटी को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया।

हत्या के आरोप से मुक्त हुए नीतीश, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

swatva

बिहार की इस रग्बी खिलाड़ी के बड़े सपने हैं। वह अपने देश के लिए रग्बी में गोल्ड मेडल जीतना चाहती है। अंतरराष्ट्रीय सम्मान पाने के बाद मीडिया से बातचीत में स्वीटी ने बताया कि बचपन से उसे खेलना और तेज दौड़ना पसंद था। वर्ष 2014 में स्कूल की तरफ से आयोजित गेम्स में हिस्सा लेने के लिए वह बाढ़ से पटना आई थी। वहां रग्बी के सेक्रेटरी और कोच पंकज कुमार ज्योति ने उसे दौड़ते हुए देखा तो रग्बी खेलने की सलाह दी। इसके बाद स्वीटी ने जीतोड़ मेहनत की और आज इस मुकाम पर पहुंची।

पुल निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर नक्सली हमला, दो वाहन फूंके  

स्वीटी को एशिया रग्बी अंडर 18 गर्ल्स चैंपियनशिप भुवनेश्वर, विमेन सेवेंस ट्राफी ब्रुनेई और एशिया रग्बी सेवेंस ट्राफी जकार्ता, इंडोनेशिया 2019 में बेस्ट स्कोरर और बेस्ट प्लेयर का अवॉर्ड मिल चुका है। स्वीटी अभी बाढ़ के ही एएनएस कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here