नयी दिल्ली : 8 स्कूली छात्रों के धर्मांतरण पर एमपी के विदिशा में भारी बवाल हुआ। कुछ लोगों ने एक स्कूल पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया। उस वक्त बच्चे स्कूल के भीतर परीक्षा दे रहे थे और बाहर से पत्थरबाजी शुरू हो गई। लेकिन छात्र किसी तरह परीक्षा देते रहे और पेपर समाप्ति के बाद उन्हें पुलिस की मदद से सुरक्षित वहां से निकाल घर भेजा गया।
जानकारी के अनुसार पत्थर फेंकने वाले बजरंग दल से जुड़े थे और वे एक स्कूल में ईसाई मिशनरी संस्था द्वारा 8 बच्चों का धर्मांतरण कराये जाने का आरोप लगा रहे थे। इस दौरान हुए बवाल का का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें स्कूल में पत्थरबाजी को देखा जा सकता है। जब यह घटना घटी उस वक्त वहां 12वीं कक्षा के छात्र परीक्षा दे रहे थे।
वीडियो में इमारत के बाहर भारी भीड़ दिखाई दे रही है जो स्कूल के खिलाफ नारे लगा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को तितर-बितर किया और बच्चों को वहां से निकाला।