RTI/पत्रकार मर्डर : फेसबुक पोस्ट ने दिया नया ट्वीस्ट, पुलिस की थ्योरी के खिलाफ बेनीपट्टी बंद
पटना/मधुबनी : मधुबनी के बेनीपट्टी में पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता बुद्धिनाथ झा की हत्या के मामले में एक नया ट्वीस्ट आ गया है। जिस पुलिस ने पत्रकार की हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़कर एक तरह से पल्ला झाड़ने का काम किया, अब उसी पत्रकार बुद्धिनाथ के एक पोस्ट में किये गए ऐलान ने पुलिस की जांच पर सवालिया निशान लगा दिया है। पत्रकार और आरटीआई एक्टिविस्ट श्री झा का 7 नवंबर को लिखा एक पोस्ट सामने आया है जिसमें उन्होंने लिखा था कि ‘The game will re-start on the date-15/11/2021’। स्पष्ट है कि श्री झा आज यानी 15 नवंबर को बड़ा खुलासा करने वाले थे और उनका इशारा मेडिकल माफिया की तरफ था। जबकि इसके उलट पुलिस ने हड़बड़ी में प्रेम प्रसंग की थ्योरी उछाल मामले की लीपापोती वाली गलती कर दी।
मधुबनी एसपी के बयान से लोग भड़के
पुलिस की इस लापरवाही के खिलाफ बेनीपट्टी में लोग भड़क गए और पूरा बाजार बंद करा दिया। वहीं मृत पत्रकार के चचेरे भाई विकास झा ने कहा कि लोगों का ये विरोध मधुबनी एसपी के कथित बयान जिसमें उन्होंने मामले को प्रेम प्रसंग बता दिया था, उसके खिलाफ एक सहज प्रतिक्रिया थी।
विदित हो कि मामले में गिरफ्तार जिस पूर्णकला देवी से पुलिस पत्रकार के प्रेम प्रसंग होने की बात कह रही है, दरअसल, वह एक निजी नर्सिंग होम की स्टाफ नर्स है। बताया जाता है कि पत्रकार बुद्धिनाथ झा इसी निजी नर्सिंग होम के फर्जीवाड़े का आज 15 नवंबर को खुलासा करने वाले थे। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस बिना सभी एंगल को टटोले हड़बड़ी में प्रेम प्रसंग के निष्कर्ष पर क्यों पहुंच गई? हालांकि ताजा सूचना यह है कि पुलिस अब मेडिकल माफिया के एंगल से भी जांच कर रही है और असल मकसद का पता लगाया जा रहा है।