कोरोना खौफ के बीच इन देशों से भारत आने वालों का RT-PCR अनिवार्य
नयी दिल्ली : कोरोना के ताजा खौफ के बीच केंद्र सरकार ने आज बड़ा फैसला लिया। इसके अनुसार पहली जनवरी से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से भारत आने वालों का RT-PCR जांच अनिवार्य होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री यह जानकारी देते हुए कहा कि अब चीन समेत इन छह देशों से आने वालों को भारत यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर डालनी होगी।
बताया गया कि अब ऐसे यात्रियों को अपनी RT—PCR जांच की निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी कंपल्सरी होगी। चीन में कोरोना के तांडव और यूरोप आदि विभिन्न देशों में बढ़ते मामलों के आलोक में भारत के लिए आने वाले 40 दिन बेहद अहम हैं। पिछले दिनों विदेश से आने वालों की भारत में हवाई अड्डे पर रैंडम जांच के बाद अब इस ताजा फैसले के इसी सिलसिले में केंद्र सरकार एक बड़ा कदम कहा जा रहा है।
हालांकि विशेषज्ञों ने कहा कि भारत में कोरोना के नए वैरिएंट के संक्रमण की गंभीरता कम है। यदि कोविड की नयी लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी। मालूम हो कि चीन के बाद पूर्वी एशिया के इन छह देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े हैं। भारत में केंद्र और राज्य सरकारें पहले ही अस्पतालों का मॉक ड्रील कर चुकी हैं। सरकार कोविड को लेकर बेहद सतर्कता बरत रही है।