आरएसएस व हिंदू संगठनों पर टिप्पणी के लिए दिग्विजय पर मुजफ्फरपुर में मुकदमा

0

मुजफ्फरपुर : हिंदू संगठनों और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर टिप्पणी करने को लेकर मुजफ्फरपुर सीजेएम की अदालत में आज मंगलवार को कांग्रेस नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर मामला दर्ज कराया गया है। अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मामला दर्ज कराते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह के बयान से हिंदुओं की भावना को ठेसी पहुंची। इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने 31 अगस्त को बयान दिया था कि बजरंग दल और भाजपा पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से पैसा ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि पाकिस्‍तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए मुसलमानों से ज्‍यादा गैर-मुसलमान जासूसी कर रहे हैं।
आज मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में दिग्विजय पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कराने के बाद अधिवक्ता सुधीर ओझा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने आरएसएस और हिंदू संगठनों पर दुर्भावना से टिप्पणी की। दिग्विजय सिंह के बयान से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है। मैं भी हिंदू हूं, इसलिए मैंने सीजेएम की अदालत में आपराधिक मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की सुनवाई 13 सितंबर को होगी।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here