Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट

आरएसएस नेताओं की जान पर खतरे का था इनपुट, लीक हुई सूचना!

पटना : राज्य सरकार द्वारा आरएसएस की ​खुफिया जानकारी जुटाने से मचे सियासी बवाल के बीच आज बुधवार को स्पेशल ब्रांच के एडीजी जीएस गंगवार ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर सारी स्थिति स्पष्ट कर दी। उन्होंने कहा कि आरएसएस से जुड़े कुछ नेताओं पर हमले का इनपुट मिला था। इसी इनपुट के आधार पर मुख्यालय ने नेताओं से जुड़ी जानकारियां एकत्र करने का निर्देश अधीनस्थ पदाधिकारियों को दिया था। यह निर्देश एसपी स्तर पर जिलों में तैनात डीएसपी और इंस्पेक्टर को दिया गया था।

विस में हंगामे के बाद स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने की प्रेस कांफ्रेंस

एडीजी गंगवार ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी तब दी, जब बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आरएसएस से संबंधित जानकारी एकत्र करने पर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने हो गये। गंगवार ने कहा कि वे आरएसएस व एससे जुड़े संगठनों के नेताओं की सुरक्षा की माॅनीटरिंग करने के तहत ऐसा किया गया है।
गंगवार ने कहा कि संघ व उससे जुड़े संगठनों के नेताओं की जान पर खतरे से संबंधित इनपुट स्पेशल ब्रांच के एसपी को मिली। उन्होंने इसे हल्के में लेते हुए पत्र के माध्यम से अधीनस्थ ​कर्मियों को निर्देश जारी कर दिया। उन्होंने पत्र का विस्तृत विवरण देने से इन्कार करते हुए कहा कि कुछ चीजें विभाग के स्तर पर गोपनीय रहती हैं। मुख्यालय ऐसीे सभी चीजों पर पैनी नजर बनाये हुए है। एडीजी ने कहा कि 28 मई को ही एसपी ने इस्पेक्टर-डीएसपी को निर्देश जारी किया था। इसमें सिर्फ आरएसएस के ही नेता शामिल नहीं हैं, बल्कि इससे जुड़े अन्य संगठनों के नेताओं की भी विस्तृत जानकारियां एकत्र करने का निर्देश दिया गया था।