RS Poll : शिवसेना गठबंधन के 10 विधायक टूटे, कांग्रेस-BJP सभी को क्रॉस वोटिंग का डंक

0

नयी दिल्ली : राज्य सभा चुनाव में जहां भाजपा महाराष्ट्र में बाजी पलटने में कामयाब रही, वहीं हरियाणा में कांग्रेस अपनी इज्जत नहीं बचा सकी और उसके कद्दावर नेता अजय माकन को हार का मुंह देखना पड़ा। महाराष्ट्र में राज्य सभा चुनाव के दिन शिवसेना—एनसीपी और कांग्रेस के महाविकास आघाडी गठबंधन के 10 विधायक टूट गए। इसका फायदा बीजेपी को मिला और उसके तीसरे कैंडडेट को भी जीत मिली। वहीं हरियाणा में कांग्रेस के विधायक कुलदीप विश्नोई द्वारा क्रॉस वोटिंग से पार्टी के दमदार नेता अजय माकन की बुरी तरह पराजय हुई। अब कांग्रेस उन्हें पार्टी से निकालने जा रही है।

फड़णवीस की बाजीगरी वाली रणनीति

महाराष्ट्र में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की कुशल रणनीति काफी कामयाब रही। संख्या बल के आधार पर भाजपा के कोटे से सिर्फ दो उम्मीदवारों की जीत पक्की मानी जा रही थी। लेकिन देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर के धनंजय महाडिक को बीजेपी के तीसरे प्रत्याशी के रूप में उतारकर खेल कर दिया। नतीजा भी उनकी रणनीति के अनुरूप रहा और शिवसेना का दूसरा प्रत्याशी हार गया। कहा जा रहा है कि निर्दलीय व छोटे दलों को मिलाकर करीब 10 विधायकों ने राज्य सभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की।

swatva

कांग्रेस को कुलदीप विश्नोई का धोखा

इधर कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से सस्पेंड कर दिया है। क्रॉस वोटिंग के कारण ही विश्नोई पर यह कार्रवाई की गई। कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा के स्पीकर से कुलदीप बिश्नोई की बतौर MLA सदस्यता रद्द करने की सिफारिश भी करेगी। विश्नोई आदमपुर सीट से कांग्रेस विधायक हैं। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी अजय माकन की जगह निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया।

शोभारानी ने दिया भाजपा को दर्द

क्रॉस वोटिंग का दंश भाजपा को भी झेलना पड़ा। राजस्थान में पार्टी की विधायक शोभारानी ने भाजपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष चंद्रा को वोट न देकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी के पक्ष में मतदान किया। यहां सुभाष चंद्रा चुनाव हार गए। शोभारानी को पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का समर्थक बताया जाता है। भाजपा ने फिलहाल शोभारानी पर एक्शन लेते हुए उनसे पूछा है कि आपने पार्टी ह्विप को तोड़ा है। आपको क्यों नहीं पार्टी से सस्पेंड किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here