पटना : जम्मू-कश्मीर सरकार (गृह विभाग) ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जितने भी श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर आये हुए हैं, सारे यथाशीघ्र अपने घरों को लौट जायें। पुलिस इंटेलिजेंस के अनुसार किसी आतंकी अटैक की संभावना बतायी गई है, जिसको देखते हुए गृह विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
सरकार की तरफ से तो आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन हाल ही के दिनों में जम्मू व कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती भी अमरनाथ के श्रद्धालुओं व पर्यटकों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया नहीं करवा सकी। जिसमे सवाल उठना लाजिमी है कि वाकई जम्मू व कश्मीर में केंद्र सरकार के तरफ से कोई बड़ा राजनीतिक उलटफेर संभव है।





