रोहतास से अगवा डेढ़ साल का मासूम बक्सर से बरामद

0
बच्चा पाकर ख़ुशी का इजहार करती बच्चे की दादी
  • तीन जिलों की पुलिस के संयुक्त अभियान में मिली सफ़लता

बक्सर : रोहतास से अगवा 19 माह के मासूम विनीत कुमार को आज राजपुर, दिनारा व कुछिल थाना की पुलिस ने एक संयुक्त अभियान चलाकर अपहृत मासूम को बरामद किया है।

मामला बुधवार का राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव है, घटना के संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मासूम बच्चा जय प्रकाश सिंह का पुत्र है,जो कैमूर जिलांतर्गत कुछिल थाना क्षेत्र के कोटा गाँव के रहनेवाले है। बालक बिते 15 जून को अपनी मां सुनीता देवी के साथ ननिहाल चतरा गया था। सुनीता के मायके में शादी थी। रस्म भलूनी धाम मंदिर में किया गया था। शादी के वक्त सभी लोग अपने-अपने काम में व्यस्त थे। इसी बीच बच्चे को नींदआ गई और माँ ने बच्चे को बगल में ही सुला दिया।

swatva

कुछ देर बाद जब वह बच्चे को देखने गई तो बच्चा वहां से गायब था। जिसको लेकर काफी खोजबीन की गई। पर बच्चे का कुछ भी पता नहीं चला। खुशी के माहौल में गम का बादल छा गया । इस मामले को लेकर मासूम के पिता ने दिनारा थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मंगलवार को परिजनों को कहीं से सूचना मिली कि वह बच्चा राजपुर थाना के खीरी गांव में है।

जिसके बाद परिजनो ने खीरी गांव राजेश गोस्वामी के यहाँ पहुँचे। जब पूछताछ किया तो उन्होंने बताया कि यह लड़का उनका नहीं है। बच्चे को उसकी पत्नी शुशिला देवी कहीं से लाई है। पूछने पर शुशिला ने बताया कि बच्चे को मेरी मां सोनामति देवी पति टेंगर गोसाई ग्राम बकरा थाना दिनारा ने दिया है। बात की सूचना घरवाले ने तुरंत दिनारा थाना को दी।

सूचना पर राजपुर पुलिस को अलर्ट किया गया और तीनों थाना के पुलिस दल बल के साथ पहुँच बच्चे को बरामद किया गया। इस अभियान में दिनारा थाना अध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद, कुछिला थाना के एएसआई भोला प्रसाद चौरसिया ,राजपुर थाना एएसआई अरविंद यादव सहित अन्य पुलिस बल के जवानों के द्वारा जांच के बाद इसे बरामद किया गया। वहीं राजेश गोस्वामी और उसकी पत्नी शुशिला देवी को हिरासत में लेकर दिनारा पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया।

चंद्रकेतु पांडेय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here