मीसा से राज्यसभा सीट छीनना चाहती हैं रोहणी, शब्दावली से देती हैं राजनैतिक संस्कार का परिचय

0

पटना : लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्या ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान पर कड़ा पलटवार किया। वहीं, अब उनके इस बयान के बाद जदयू के तरफ से प्रवक्ता अभिषेक झा ने फिर से जवाब देते हुए रोहिणी को लालू-राबड़ी शासनकाल की याद दिलाई है।

दरअसल, जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद ग्रहण करने के बाद ललन सिंह ने लालू के शाशनकाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि 18 से 25 तक वाले युवाओं को अपने आस-पड़ोस के बुजुर्गों के पास बैठकर नीतीश कुमार के पहले के जंगलराज के बारे में जानना चाहिए।

swatva

ललन चाचा से सवाल

वहीं, ललन सिंह के ट्वीट पर लालू की बेटी रोहणी आचार्या ने पलटवार करते हुए कहा कि “90 से पहले का याद कौन दिलाएगा ललन चाचा जब गरीब को दबाया जाता था। उनके जमीन जोरू पे आप लोग राज करते थे। 90 के बाद तुम जैसे लोगों से गरीबों को लड़ने का अपना आवाज दिया लालू यादव ने तो दर्द तो होगा ही। रहा अंतरी के दांत वाले की, तो आपको भी पता है आपका घर भी नहीं बचा है इसके आतंक से।

महिला सशक्तिकरण के नाम पर तांडव

इसी बीच अब रोहणी आचार्या के ट्वीट का जवाब देते हुए जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि रोहिणी आचार्या जी आदरणीय ललन चाचा जी से पूछने से बेहतर है आप अपने दोनों मामा जी से थोड़ा और ज्ञान ले लें। महिला सशक्तिकरण के नाम पर जिस तरह का तांडव बिहार ने देखा था लालू राबड़ी राज में, चाहे वो शिल्पी गौतम बलात्कार और हत्या कांड हो या गीता विश्वास बलात्कार कांड, और न जाने कितने ऐसे मामलों में आपके लोगों की संलिप्तता होती थी। लेकिन आपको वह सब नहीं याद आएगा क्योंकि आप तो सत्ता भोगी और सत्ता लोभी लोगों के साथ पली बढ़ी है और समय-समय पर अपनी शब्दावली से अपने राजनैतिक संस्कार का परिचय देती रहती हैं। लगता है मीसा दीदी से राज्यसभा सीट छीनने के लिए आप कुछ भी करने को तैयार है।

मालूम हो कि लालू परिवार से इन दिनों रोहणी आचार्या सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहते हैं , वह सरकार के हर एक फैसले को लेकर सवाल उठाती रहती हैं और जरूरत होने पर राजद पर लगे आरोपों का जबाब भी देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here