Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बेगूसराय बैंक में डाका , लूटे गए 6 लाख रुपए

बेगूसराय :  बिहार में अपराध की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सरकार द्वारा लगातार अपराध रोकने के लिए समीक्षा बैठक की जा रही है। इसके बावजूद राज्य में कहीं ना कहीं लूटपाट हत्या की खबरें निकल कर सामने आती ही रहती है। इसी कड़ी में अब बेगूसराय में बैंक लूट की घटना निकल कर सामने आ रही है।

बेगूसराय के यूको बैंक में अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े 6 लाख 50 हजार रुपए कि लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। जो घटना चेरिया बरियारपुर के आकोपुर स्थित यूको बैंक में दोपहर में हुई है। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों द्वारा बैंक मैनेजर मोहम्मद परवेज आलम के साथ मारपीट भी की गई है।

वहीं बैंक कर्मियों के अनुसार लुटेरों की संख्या 6 बताई जा रही है। बैंक कर्मियों ने बताया कि चार नकाबपोश अपराधी बैंक के अंदर घुसे और घटना को अंजाम दिया जबकि दो नकाबपोश अपराधी बैंक के बाहर निगरानी कर रहे थे। यह अपराधी बाइक से लूटपाट की घटना को अंजाम देने आए थे।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। बैंक के सीसीटीवी फुटेज किसी के हाथ ना लगे इसलिए पुलिस द्वारा तभी किसी को भी बैंक में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस एसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है आसपास के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

वहीं बैंक ग्राहकों और आसपास के ग्रामीणों का कहना है कि बैंक का स्थल से थाने की दूरी 10 किलोमीटर से अधिक है इसके बावजूद बैंक में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं है। गांव का इकलौता बैंक है। घटना के वक्त भी यहां पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं था। जबकि बैंक में घटना के समय 7 बैंक कर्मी और 7 ग्राहक मौजूद थे।