आर ब्लॉक से जीपीओ को जोड़ने वाला सड़क पुल बनकर तैयार , 25 को होगा उद्घाटन

0

पटना : राजधानी पटना में आर ब्लॉक से जीपीओ को जोड़ने वाला पुल बनकर तैयार हो चुका है। इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 मार्च को करेंगे। इस पुल का निर्माणकार्य पिछले साल 25 मार्च को शुरू हुआ था।

जानकारी हो कि आर ब्लॉक को तीन तरफ से जीपीओ गोलंबर, इनकम टैक्स और फिर विधानसभा की तरफ जोड़ा गया है। इस पुल के बन जाने से जीपीओ, इनकम टैक्स या फिर हार्डिंग रोड जाने वाले लोगों को आसानी होगी। वहीं इन मार्गों पर लगनेवाले जाम से भी छुटकारा मिल सकेगा।

swatva

वहीं इस पुल निर्माण में लगे इंजीनियर पीके गौतम ने बताया कि विशेषज्ञों से भी इसकी लोड की जांच कराई जा चुकी है। इस पुल के शुरू हो जाने के बाद कंकड़बाग, राजेंद्र नगर हनुमान नगर और मीठापुर बस स्टैंड के तरफ से इनकम टैक्स आना और जाना आसान हो जाएगा। अभी जीपीओ गोलंबर के पास भयंकर जाम लगता है जिससे निजात इस पुल के शुरू होने के बाद मिलेगा।

इसके साथ ही राजधानी पटना में एक पुल से दूसरे पुल को जोड़ने की तैयारी हो रही है और इस पुल के तैयार हो जाने से लोग पुल के माध्यम से ही अब स्टेशन और गांधी मैदान भी आ-जा सकेंगे।

मालूम हो कि पिछले साल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगस्त में आर ब्लॉक पुल के 2 आर्म का उद्घाटन किया था।लेकिन तीसरा आर्म जो जीपीओ गोलंबर की तरफ जुड़ना था वो बनकर तैयार नहीं हुआ था। अब ये बन कर पूरी तरह तैयार हो चुका है और इसका उद्घाटन 25 तारीख को किया जाएगा।

वहीं आर-ब्लॉक के तीनों महत्वपूर्ण पुलों पर कुल डेढ़ सौ करोड़ से अधिक की राशि खर्च हुई है। जिसमें जीपीओ आर – ब्लॉक को जोड़ने वाले भाग पर 50 करोड से अधिक की राशि खर्च हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here