Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जदयू की लव—कुश नीति से रालोसपा चिंतित, मंथन में जुटी

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में नया गठबंधन बनाकर चुनाव लड़ने वाले उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। यह बैठक रालोसपा के प्रदेश कार्यालय में हो रहा है।

दरसअल इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान मिली हार की समीक्षा के साथ साथ अन्य तरह के फीडबैक भी लिए जा रहे हैं। जानकारी हो कि इस बार के विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा एक भी सीट पर जीत नहीं हासिल कर सकी। लेकीन उनकी पार्टी ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को भारी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद नीतीश कुमार कुशवाह वोटर्स को फिर से अपने साथ जोड़ना चाहते है इस कारण बस अब यह लव कुश समीकरण को फिर से साधने में लगे हुए हैं।

वहीं कुशवाहा को भी इस बात को लेकर गहरी चिंता है कि यदि नीतीश कुमार का पुराना लव-कुश समीकरण अगर वापस से चल निकला तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान उन्हें पहुंचेगा। इसको लेकर कुशवाहा नीतीश कुमार से मुलाकात भी कर चुके हैं। उस दौरान जो बात निकल कर सामने आई थी उसके मुताबिक उपेंद्र कुशवाहा जदयू में शामिल हो सकते हैं।

ऐसे में इस बैठक में उपेंद्र कुशवाहा भविष्य के लिए क्या रणनीति बनाते हैं, इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है। जानकारी हो कि वर्तमान में उपेंद्र कुशवाहा के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि उनके तमाम बड़े नेता एक-एक कर साथ छोड़ जाते रहे हैं।