रालोसपा का बिहार बंद बेअसर

0

पटना : रालोसपा द्वारा बुलाया गया बिहार बंद पूरी तरह से बेअसर साबित हुआ। महागठबंधन के समर्थन के वावजूद बिहार बंद का कोई असर देखने को नहीं मिला। कम से कम बिहार की राजधानी पटना में तो ऐसा ही देखने को मिला। लोगों की आवाजाही पूर्ववत रही। यातयात और जन-जीवन भी सामान्य ही रहा। आम तौर पर बंद के दौरान दुकानों के शटर गिरे रहते हैं। सड़कें सुनसान रहती हैं, लेकिन पटना में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। पटना के मेन इलाके डाकबंगला चौराहा, एसपी वर्मा रोड, एक्ज़ीबिशन रोड में सभी दुकान और बाजार खुले रहे। बंद को लेकर महागठबंधन के घटक दलों ने समर्थन तो किया है लेकिन उत्साहपूर्ण भागीदारी कम ही रही। हम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वृषिण पटेल ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र खत्म हो चुका है।उपेंद्र कुशवाहा शिक्षा की बेहतरी को लेकर आंदोलन कर रहे थे। लेकिन पुलिस के हमले से वो घायल हो गए और अभी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उन्होंने पूछा कि शिक्षा के लिए आवाज़ उठाना गुनाह है क्या? पटना में बिहार बंद के बेअसर होने पर उन्होंने कहा कि सड़क पर बैठकर जाम लगवा सकते हैं। लेकिन हमारा मकसद है कि रालोसपा द्वारा बुलाए गए बिहार बंद में लोग स्वतःस्फूर्त भाग लें। हमारी कोई मंशा नहीं है कि यहां लंबा जाम या भीड़ लगे।

उधर पूर्वी चंपारण के संग्रामपुर में भवानीपुर हनुमान चौक एचएस 74 पर महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने घंटों सड़क को जाम रखा। जाम का नेतृत्व रालोसपा के नवल कुशवाहा, राजद के जिला महासचिव रामसकल प्रसाद यादव, रामबाबू प्रसाद कुशवाहा, पिंटू कुमार कुशवाहा, संजय सिंह कुशवाहा कर रहे थे। कुछ देर बाद यहां भी सबकुछ सामान्य हो गया

swatva

मुजफ्फरपुर में प्रदर्शन कारियों और पब्लिक के बीच झड़प

मुजफ्फरपुर : पटना लाठी चार्ज के विरोध में रालोसपा द्वारा आहूत बिहार बंद का उत्तर बिहार के जिलों में मिलाजुला असर दिखा। कुछ इलाकों में बंद बेअसर रहा। जबकि कुछ जगहों पर बंद के चलते चार घंटे तक आवागमन बाधित रहा। बंद को सफल बनाने के लिए अहले सुबह से रालोसपा के अलावा राजद, कांग्रेस, लोजद समेत महा गठबंधन के नेता सड़क पर उतरे। सीतामढी में बंद के दौरान मेहसौल चौक,कारगिल चौक,डुमरा रोड, रीगा रोड, स्टेशन रोड,पुपरी रोड को बांस बल्ले से जाम कर प्रदर्शनकारियों ने आक्रोश जताया।साथ हीं आसपास की दुकानें बंद करा दी। शहर के मेहसौल चौक के पास प्रदर्शनकारियों और पब्लिक के बीच हल्की झड़प भी हुई। 12 बजे तक हाइवे और स्टेट हाइवे पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा। 12बजे के बाद स्थिति सामान्य हो गई। मोतिहारी में बंद के दौरान आवागमन प्रभावित रहा। दुकानें खुली रही। जिले के प्रखंड एवं अनुमंडल मुख्यालयों में बंदी का असर सड़कों पर दिखा। महागठबंधन के नेताओं ने आक्रोश जताते हुए सड़क जाम करते देखे गए। बेतिया में बंद का कुछ खास असर नहीं रहा। समस्तीपुर में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जगहों पर सड़क जाम कर आक्रोश जताया।

(मानस द्विवेदी/उमेश गिरी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here