रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को डेंगू, बढ़ रही मरीजों की संख्या
पटना : बिहार में डेंगू ने फिर अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने के अलावा आज डेंगू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को अपना ताजा शिकार बना लिया। बुधवार को खुद रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें डेंगू होने की जानकारी ट्वीट कर दी।
मैं पिछले तीन दिनों से बुखार से पीड़ित हूँ ! रक्त की जांच में डेंगू (प्रारंभिक स्टेज) का संकेत मिला है। आप सभी की शुभकामनाओं से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊँगा 🙏
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) September 25, 2019
रालोसपा अध्यक्ष कुशवाहा ने ट्वीट में कहा कि ‘ मैं पिछले तीन दिनों से बुखार से पीड़ित हूं! रक्त जांच में डेंगू का संकेत मिला है। आप सभी की शुभकामनाओं से जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा’
मालूम हो कि इस वर्ष बिहार में डेंगू का प्रकोप कुछ देर से शुरू हुआ है। पिछले एक सप्ताह से इसमें तेजी आयी है। अभी तक पीएमसीएच में इसके 300 मरीज पहुंच चुके हैं। वहीं राज्य के अन्य हिस्सों से भी डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने की खबरें आ रही हैं।