राहुल गांधी के बयान पर राजद का समर्थन कहा : किसानों के प्रति श्रद्धांजलि
पटना: राजद एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने संसद में राहुल गांधी के दिए गए बयान का समर्थन करते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला है।
राजद एमएलसी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि जिन्होंने संसद की गरिमा भंग की वो बीजेपी मर्यादा की पाठ पढ़ाती है। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस सरकार के कारण 170 किसान असमय मृत्यु के शिकार हो गए वो क़ानून की बात करती है।
इसके आगे उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा कि राहुल गाँधी ने दो मिनट का मौन रखकर किसानों को याद किया ये तो किसानों के प्रति श्रद्धांजलि है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश की जनता समझती है की सच क्या है इसलिए
संजय जायसवाल हों या कोई और ऐसे लोगों को जनता नोटिस नहीं लेती है।
वहीं भाजपा नेता और पूर्व राज्य सभा सांसद आरके सिन्हा ने संसद में राहुल गांधी के दिए गए बयान को अजीबोगरीब बताया है। साथ ही उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी ने देश की 135 करोड़ जनता के प्रधानमंत्री को ‘‘गद्दार’’ और ‘‘कायर’’ दोनों कह दिया है। इससे मालूम चलता है कि उनको हिंदी की समझ कितनी है क्योंकि वर्तमान में प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थी भी जानते हैं कि गद्दार और कायर का मतलब क्या होता है।