राजद का धरना-प्रदर्शन, नजारद रहे तेजस्वी 

0

पटना : जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पदों को भरने, मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं को लागू करने की मांग को लेकर मंडल दिवस के अवसर पर कल 7 अगस्त को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राजद एक तरफ एक और बड़ी चीज देखने को मिला है। राजद के बडे़ नेता और खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताने वाले तेजस्वी यादव कहीं भी मजा नहीं आए हैं।

ज्ञातव्य हो कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के आह्वान और प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह के निर्देश परधरना-प्रदर्शन की सारी तैयारी की गई है। लेकिन, इस धरना – प्रदर्शन में खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद नजर नहीं आ रहे हैं।

swatva

फिजिकल तरीके से नहीं होती है उपस्थिति

गौरतलब हो कि तेजस्वी यादव वर्तमान में विपक्ष के नेता हैं और जब विपक्ष के तरफ से सरकार पर निशाना साधने की बारी वर्चुअल तरीके से न होकर फिजिकल तरीके से होता है तो उनकी उपस्थिति इन दिनों न के बराबर ही नजर आता है। हालांकि, वह सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर जरूर निशाना साधते हैं।

जातीय जनगणना देश के विकास के लिए जरूरी

मालूम हो कि तेजस्वी यादव ने आज भी धरना – प्रदर्शन में से शामिल होने के वजाय ट्वीटर के माध्यम से लोगों से इस प्रदर्शन में शामिल होने का आवाहन जरूर किया। उन्होंने कहा है कि हम सामाजिक न्याय के लिए संघर्षों और इंसाफ के मूल्यों के लिए पूर्णत: प्रतिबद्ध हैं। हम सब एकजुट होकर एक समतापूर्ण और विकसित समाज के लिए लड़े। यह सबों के उत्थान और भविष्य से जुड़ा मसला है। जातीय जनगणना देश के विकास एव समाज के वंचित और उपेक्षित समूहों के उत्थान के किए अति जरूरी है।

तेजस्वी यादव पीछे हटने को तैयार नहीं

वहीं, जातीय जनगणना के मसले पर बिहार के नेता प्रतिपक्ष से तेजस्वी यादव पीछे हटने को तैयार नहीं है। इस मसले पर राष्ट्रीय जनता दल आज प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से आज तमाम जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जा रहा है।

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here