Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश मंत्रिमंडल पर राजद का हमला, कहा : बजट में हर दिन लेंगे मंत्रियों से इस्तीफा

पटना : प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात कर वापस बिहार लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राजद द्वारा जोरदार हमला किया गया है। राजद सुप्रीमो लालू यादव के छोटे बेटे और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों पर हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीटर से ट्वीट करते हुए कहा है कि बिहार के महान कुर्सीवादी मुख्यमंत्री को पता ही नहीं है कि उनके मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्रियों के खिलाफ हत्या,लूट,भ्रष्टाचार, यौनशोषण,आर्म्सएक्ट चोरी,जालसाजी,धोखाधड़ी जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है? क्या इतने भोले-भाले मुख्यमंत्री को कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार है?

जानकारी हो कि इससे पहले राजद के एक और नेता शक्ति यादव ने कहा था कि इस बार के बजट सत्र के दौरान राजद ने एक नई रणनीति बनाई है इसके तहत रोजाना एक मंत्री का इस्तीफा मांगा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह मेवालाल चौधरी से इस्तीफा लेने के लिए राजद और दबाव बनाया गया ठीक उसी तरह नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल 18 मंत्री से इस्तीफा लिया जाएगा।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री से मुलाकात कर वापस बिहार लौट कर नीतीश कुमार से एयरपोर्ट पर जब इस मसले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। साथ ही उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अगर उन्हें इस मामले में कोई जानकारी है और ऐसा होते हुए देखें हैं या ऐसी कोई भी जानकारी आपको मिले तो मुझे भी बताएं।