RJD के अतरी MLA को हाईकोर्ट से झटका, चलेगा हत्या का मुकदमा
पटना/गया : राजद के अतरी विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव को पटना हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। उन पर अब 2013 में एक जदयू नेता की हत्या का मुकदमा चलेगा। जेडीयू नेता सुमिरक यादव की तब हत्या कर दी गई थी जब वे अपने कार्यालय से घर जा रहे थे। इस केस में आरोपित राजद विधायक अजय कुमार ने हाईकोर्ट में इस मर्डर केस को निरस्त करने की गुहार लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने उनकी अपील को खारिज कर दिया और विधायक पर हत्या का मुकदमा चलाने का आदेश दिया। यही नहीं कोर्ट ने इसकी स्पीडी ट्रायल करने का भी निर्देश दिया है।
क्या है सुमीरक मर्डर केस जिसमें फंसे विधायक
जेडीयू नेता और नीमचक बथानी के प्रखंड अध्यक्ष सुमीरक यादव की वर्ष 2013 में लोहे की रॉड, लाठी—डंडे आदि से पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में सुमीरक यादव के भाई ने तत्कालीन राजद विधायक कुंती देवी और उनके पुत्र तथा मौजूदा विधायक अजय कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कुंती देवी की मौत के बाद उनके पुत्र अजय कुमार अतरी से विधायक बन गए। इसी मामले में विधायक ने केस निरस्त करने की अपील हाईकोर्ट में की थी।