Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

8 दिसंबर के ‘भारत बन्द’ का समर्थन करेगा राजद

पटना : कृषि कानून के खिलाफ विभिन्न किसान संगठनों द्वारा आहूत 8 दिसम्बर के ‘भारत बन्द’ को राष्ट्रीय जनता दल द्वारा सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। उक्त जानकारी देते हुए राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व से विमर्श कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा पार्टी के सभी इकाईयों को इस बन्द में सक्रिय रूप से भाग लेने का निर्देश दिया गया है।

प्रदेश के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता द्वारा इस आशय का पत्र राज्य के सभी इकाईयों को भेज दिया गया है। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने दूसरे प्रदेश इकाईयों के अध्यक्षों को पत्र भेजकर भारत बन्द में सक्रिय भागीदारी के साथ इसे सफल बनाने को कहा है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद की स्पष्ट मान्यता है कि भारत की आत्मा गाँवों में निवास करती है और गाँव का मतलब किसान होता है। इसलिए किसानों का यह आन्दोलन परोक्ष रूप से गाँव बचाने के साथ हीं देश की आत्मा बचाने का आन्दोलन है और राजद इस आन्दोलन के साथ खड़ी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने स्पष्ट रूप से कहा है कि किसानों के हित के लिए उन्हें यदि फांसी पर भी चढना होगा तो वो भी उन्हें स्वीकार है पर वे किसी भी कीमत पर किसानों के साथ नाइंसाफ़ी नहीं होने देंगे।