पटना : राजद के तरफ 5 जुलाई को पार्टी की सिल्वर जुबली मनाई जाएगी। विधायक दल की बैठक ने बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा की हम लोगों ने सिल्वर जुबली पर चर्चा किया है।
मालूम हो कि 5 जुलाई को राजद के स्थापना के 25 साल पूरा हो जाएंगे और इसको लेकर राजद द्वारा सिल्वर जुबली भी मनाया जा रहा हैं। इसको लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने लॉकडाउन लगा रखा है। इसलिए फिलहाल कल्चरल, पॉलीटिकल या सोशल किसी प्रकार का कोई एक्टिविटी नहीं हो सकता है। हम लोग वर्चुअल माध्यम से ही कार्यक्रम का आयोजन करेंगे।
वहीं उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर कहा कि उनको किडनी और हार्ट की बीमारी है। उसका इलाज चल रहा है। धीरे-धीरे रिकवरी भी हो रही है। लेकिन इस कार्यक्रम का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से लालू प्रसाद यादव ही करेंगे। उस दिन बिहार की जनता से लालू प्रसाद यादव संवाद भी करेंगे।
तेजस्वी यादव को वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा कि हम सबसे अंतिम में 18 से 44 में आते हैं। जो लोग टीकाकरण को लेकर अभद्र टिप्पणियां करते हैं। वह उनकी मानसिकता दिखाती है।