राजद विधायक पर रंगदारी व हत्या की धमकी की प्राथमिकी, वीडियो वायरल

0

लखीसराय : लखीसराय थाने में सूर्यगढ़ा के राजद विधायक प्रहलाद यादव पर रंगदारी मांगने और हत्या की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें विधायक एक शख्स के साथ गाली-गलौज करते और डराते-धमकाते नजर आ रहे हैं। लखीसराय वार्ड नंबर-12 निवासी आशीष कुमार शर्मा उर्फ मनीष शर्मा ने पुलिस को दिये आवेदन में राजद विधायक पर पांच लाख की रंगदारी मांगने और उसे तथा उसके भाई को मार डाले की धमकी देने का आरोप लगाया। वायरल वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि विधायक अपने गुर्गों समेत निर्माण स्थल पर पहुंचते हैं और एक युवक को थप्पड़ मारते हुए गालियां देते हैं। विधायक यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि जमीन तुम्हारी नहीं है। तुम फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर घेराबंदी कर रहे हो।
डीएसपी मनीष कुमार ने आज कहा कि आशीष कुमार के लिखित बयान के आधार पर मारपीट करने और हत्या की धमकी देने के आरोप में एक प्राथमिकी लखीसराय थाना में दर्ज कर ली गई है। इसमें विधायक प्रहलाद यादव सहित तीन को नामजद और 10 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उधर विधायक प्रहलाद यादव का कहना है कि आशीष शर्मा उनके घर के सामने एक खाली जमीन पर चहारदीवारी खड़ी कर उनका रास्ता बंद कर रहा था। वे उसे समझाने गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here