Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट मुजफ्फरपुर

राजद विधायक ने उपचुनाव बाद ‘टूट’ का दिया संकेत, परिवार के झमेले में फंसी पार्टी

मुजफ्फरपुर : गायघाट के राजद विधायक महेश्वर यादव ने एक बार फिर अपनी पार्टी और नेतृत्व पर निशाना साधते हुए जदयू का दामन थामने का ​संकेत दिया है। उन्‍होंने कहा कि पार्टी सही रास्ते पर नहीं चल रही। राजद भटकाव की राह पर है और यहां योग्य लोगों का दम घुट रहा है। पार्टी को सक्षम नेतृत्व देने वाले नेता उपेक्षित हैं और कम योग्यता वाले नेता पार्टी चला रहे हैं। परिवारवाद की राजनीति ने पार्टी का बंटाधार कर रखा है। ऐसे में उपचुनाव के बाद राज्य की राजनिति में बड़ा बदलाव हो सकता है।

विधायक महेेश्वर यादव ने यह भी दावा किया कि पार्टी के कई विधायक उनके साथ हैं। यहां तक कि रघुवंश बाबू और अब्दुल बारी सिद्दीकी सरीखे नेता भी अब मन बना चुके हैं। श्री यादव ने जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि देशभर के समाजवादी नेता उनके नेतृत्व में एकजुट होने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल राजद के सभी कार्यक्रमों से अलग रहते हैं। यहां तक कि सदस्यता अभियान में भी वह भाग नहीं ले रहे हैं। यहां किसी को कुछ भी करने की स्वतंत्रता नहीं है। बस एक परिवार के झमेले में पार्टी फंसी हुई है।