RJD सुप्रीमो जल्द जाएंगे सिंगापुर, CBI कोर्ट से मिली पासपोर्ट नवीकरण की अनुमति

0

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जल्द ही अपने इलाज को लेकर सिंगापुर जा सकते हैं। इसको लेकर उनके परिवार की तरफ से सभी तरफ की तैयारियां शुरू कर दी गई है। बता दें कि, लालू को सिंगापुर ले जाने की सलाह उनके डॉक्टरों के तरफ से दी गयी है। दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि लालू यादव की किडनी लगातार खराब होती जा रही है। लालू यादव की किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है। इसी कारण लालू प्रसाद यादव पिछले एक साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क हैं।

राजद अध्यक्ष कई तरह की बिमारियों से ग्रसित

बता दें कि, चारा घोटाले में जमानत पर चल रहे लालू यादव को सीबीआई कोर्ट ने उनके पासपोर्ट के नवीकरण की अनुमति दे दी है। राजद अध्यक्ष कई तरह की बिमारियों से ग्रसित हैं। जेल में सजा काटने के दौरान भी वो ज्यादातर समय अस्पताल में ही रहे थे। रांची रिम्स में रहने के दौरान भी उनकी तबियत बिगड़ी तो उन्हे दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था। उस समय ही डॉक्टरों ने उन्हे किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी।

swatva

इसके बाद जब वो पटना आए तो एक बार फिर से उनकी तबियत खराब हो गई, यहां पैर फिसलने से उनके कंधे में चोट लग गई। आनन फानन में उन्हे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन जब उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हे एक बार फिर एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया। एम्स में भर्ती होने के बाद उनकी सेहत में सुधार हुआ और उन्हे जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल गई।

गौरतलब हो कि,लालू यादव कई बीमारियों से जूझ रहे हैं, जिनमें सबसे बड़ी परेशानी उन्हें हुई टाइप-2 डायबिटीज और ब्लड प्रेशर है। वहीं लालू यादव की किडनी 80 फीसद से ज्यादा खराब हो चुकी है। ऐसे में पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here