Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

RJD सुप्रीमो लालू की तबीयत बिगड़ी, काम करना बंद कर सकता है किडनी

पटना : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत एक बार फिर बिगड़ गई है।जानकारी के मुताबिक राजद सुप्रीमो की किडनी 80 प्रतिशत से अधिक खराब हो गई है, और फिलहाल इसमें कोई सुधार होता नजर नहीं आ रहा है। इस वजह से पिछले दो दिनों से लालू काफी सुस्त भी नजर आ रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, रिम्‍स में मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के सिरम क्रेटेनाइन लेवल की जांच की गई, जो पहले के तुलना में 3.5 से बढ़कर 4.1 हो गया था। इसकी बढ़ोतरी से किडनी फंक्शन में कमी आने का पता चलता है। डॉक्‍टरों के मुताबिक ऐसे में लालू प्रसाद यादव का डायलिसिस कर उनके रक्‍त को साफ करने की जरूरत पड़ सकती है।

लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ. विद्यापति के मुताबिक उनका ब्लड प्रेशर सामान्‍य है। ब्‍लड शुगर की स्थिति भी ठीक है। लेकिन उनकी किडनी सहित अन्य बीमारियों की मॉनिटरिंग भी लगातार की जा रही है।

बता दें कि, लालू यादव का दांत का रूट कैनाल ट्रीटमेंट हुआ है। उनका स्‍वास्‍थ्‍य लंबे समय से खराब चल रहा है। लालू यादव फिलहाल चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार मामले में पांच साल की सजा मिलने के बाद खराब स्वास्थ्य के आधार पर जमानत की याचिका दाखिल की है, जिसपर सुनवाई 11 मार्च को होनी है।