इलाज के लिए सिंगापुर रवाना होगें RJD सुप्रीमो लालू, CBI कोर्ट से मिली अनुमति

0

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जुड़ी एक बड़ी जानकारी निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, अब सीबीआई कोर्ट ने लालू को इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति दे दी है। जिसके बाद अब वे जल्द ही इलाज के लिए वहां जा सकते हैं।

दरअसल, चारा घोटाला मामले की सुनवाई कर रही पटना के व्यवहार न्यायालय स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो की विशेष अदालत ने सोमवार को लालू प्रसाद को उनके पासपोर्ट के नवीकरण की परमिशन दे दी है।

swatva

मालूम हो कि, लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने न्यायाधीश महेश कुमार की अदालत में लालू के पासपोर्ट के नवीकरण कराने की परमिशन मांगी थी, ताकि वे सिंगापुर जाकर बेहतर इलाज ले सके। चारा घोटाला का एक मामला पटना की विशेष अदालत में लंबित है। इसमें लालू प्रसाद यादव को भी आरोपित करार किया गया है। इस मामले को लेकर 10 अगस्त को अगली सुनवाई होने वाली है।

गौरतलब हो कि, लालू प्रसाद यादव पिछले दिनों पटना के आवास में सीढ़ियों से गिर गए थे। इस दौरान उनके कमर और कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बावजूद उनकी तबीयत में उतार-चढ़ाव जारी थी, जिसके बाद लालू को दिल्ली ले जाया गया। हालांकि, अब उन्हें दिल्ली एम्स से भी छुट्टी दे दी गई है और लालू की तबीयत में पहले से काफी सुधार भी आया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here