राजगीर : अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। इस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से पंचायत चुनाव और जिला परिषद चुनाव को फोकस किया गया।
वहीं इस प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के कोई भी नेता जेडीयू के तल्ख तेवर के बारे में स्पष्ट तौर पर बोलने को तैयार नहीं। सभी नेताओं ने कहा है कि हमारी सरकार मैं सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है और 5 वर्ष का कार्यकाल हम लोग पूरा करेंगेl
हमारे और उनके बीच कोई तल्खी नहीं
समापन के बाद उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि हम लोग संगठन को मजबूत करने के लिए प्रत्येक वर्ष इस वर्ग का आयोजन करते हैं और इसमें पार्टी की जो नीतियां और सिद्धांत है उसके बारे में लोगों को प्रशिक्षित किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां तक जेडीयू और बीजेपी के तल्ख के संबंध में उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हमारे और उनके बीच कोई तल्खी नहीं है और हमारी सरकार 5 वर्षों तक चलेगी।
वहीं भाजपा नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि अगले 5 साल में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के विकास को हम आगे बढ़ाते रहेंगे। इसके अलावा राजद को लेकर भूपेंद्र यादव ने कहा कि अभी खरमास चल रहा है संक्रांति आने वाली है अगर राजद अपनी दल के नेताओं को दूसरे दल में जाने से बचा सकते हैं तो बचा लें आगे हम देख लेंगे।
इसके आगे उन्होंने एनडीए को छोड़ चुके रालोसपा और लोजपा को कड़ा संदेश दिया है।उन्होंने कहा कि हमारे सहयोगी दल को हमने साथ लेकर चलने को कोशिश की।लेकिन अपने स्वार्थ के कारण वो हमारा साथ छोड़कर चले गए। लेकिन जनता ने हकीकत समझा और भाजपा और जदयू की सरकार को चुना।
उन्होनें कहा कि 2014 में 282 सीट आने के बाद भी भाजपा ने एनडीए के सहयोगी दलों को साथ लेकर चला और 2019 में 303 सीट आने के बाद भी हम एनडीए के सहयोगी दलों को साथ लेकर चल रहे।
इस प्रशिक्षण के अंतिम दिन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद और रेनू देवी दोनों ने हिस्सा लिया इसके अलावा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पूर्व मंत्री प्रेम कुमार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत भारतीय जनता पार्टी के कई शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।