राजद सदस्यता अभियान शुरू, लेकिन तेजस्वी समेत गायब रहा ‘लालू परिवार’
पटना : राजद के सदस्यता अभियान की आज शुरुआत तो हुई लेकिन इस मौके पर न तेजस्वी उपस्थित रहे न तेजप्रताप और न ही पूर्व सीएम राबड़ी देवी। यहां तक कि मीसा भारती समेत लालू कुनबे का कोई भी सदस्य अपनी पार्टी के इस अहम अभियान में मौजूद नहीं हुआ। इस हैरान करने वाली घटना ने एकबार फिर उन सवालों को हवा दे दी कि क्या राजद में सबकुछ ठीक चल रहा है?
लालू कुनबे के किसी भी सदस्य की गैरमौजूदगी में राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, शिवानंद तिवारी, शिवचंद्र राम ने दीप जलाकर पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की। रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि तेजस्वी राजनीतिक मोर्चाबंदी में व्यस्त हैं, इसलिए नहीं आए।
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। अन्य पार्टियों की तरह राजद भी सदस्यता अभियान के जरिए जनता के बीच पार्टी के विस्तार में जुटी है। इस कार्यक्रम के आज यानी 9 अगस्त को शुरू करने की घोषणा खुद तेजस्वी यादव ने ही की थी। उन्होंने यह भी कहा था कि वे स्वयं इस अभियान के शुरू करने के वक्त मौजूद रहेंगे। लेकिन आज जब मौका आया, तब वे नदारद रहे। गौरतलब है कि राजद ने यह घोषणा कर रखा है कि 2020 का विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
इधर लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद से तेजस्वी यादव लगातार सक्रिय राजनीति से लगातार गायब रहे हैं। 21 दिनों तक चले मानसून सत्र में भी तेजस्वी महज एक घंटे ही विधानसभा में उपस्थित हुए और फिर गायब हो गए। अब ताजा आलम ये कि तेजस्वी यादव आरजेडी के अहम सदस्यता अभियान कार्यक्रम से भी गायब हो गए। यह तो यही संकेत दे रहा है कि राजद और लालू परिवार में सबकुछ ठीकठाक नहीं है।