Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

MLC चुनाव को ले RJD ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी सूची,अब्दुस सुब्हान को मिला टिकट

पटना : बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पूर्णिया सीट से अब्दुस सुब्हान को प्रत्याशी बनाया गया है। इससेे पहले भी अब्दुस सुब्हान पूर्णिया के बायसी विधानसभा सीट से एमएलए रह चुके हैं।

प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी

राष्ट्रीय जनता दल ने आज यानी की मंगलवार को एमएलसी चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। जिसमें बचे एक उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गयी है। 24 सीटों पर हो रहे विधान परिषद चुनाव को लेकर राजद ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

जानकारी हो कि, राजद से सबसे पहले 21 उम्मीदवारों की घोषणा पहले लिस्ट में की थी। इसके बाद दूसरे लिस्ट में दो सीटों के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गयी थी। अब बचे एक सीट पर भी राजद ने अपने उम्मीदवार उतार दिए है। पूर्णिया से अब्दुस सुब्हान को उम्मीदवार बनाया गया है। दूसरी लिस्ट में आरजेडी ने नवादा से श्रवण कुमार कुशवाहा और समस्तीपुर से रोमा भारती को अपना उम्मीदवार बनाया है।

इधर, विधान परिषद चुनाव में राजद से अलग होकर रही मैदान में उतर रही कांग्रेस ने भी पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें 8 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिम चंपारण से मोहम्मद अफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय से राजीव कुमार, सीतामढ़ी से नूरी बेगम,सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह एमएलसी चुनाव के लिए कांग्रेस के उम्मीदवार बनाए गये हैं।

जबकि, एनडीए ने अभी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है लेकिन एनडीए में सीट बंटवारा का फार्मूला 29 जनवरी को ही तय हो गया था। 12 सीटों पर भाजपा, 11 सीट पर जदयू और 1 सीट पर रालोजपा द्वारा चुनाव लड़ने का एलान किया था।