राजद ने जारी की विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची, तीसरी सीट के लिए 1 वोट की आवश्यकता
पटना : बिहार विधानसभा कोटे से विधान परिषद की 7 सीटें खाली हो रही है। जिसमें जदयू के 5 और बीजेपी की 2 सीटें है। इन सात सीटों के लिए आगामी जून के महीने में चुनाव होने वाली है। वहीं, इन सात सीटों में राष्ट्रीय जनता दल या यूं कहें कि महागठबंधन को 3 सीटें मिल रही है। इन सीटों का चयन विधान सभा सदस्यों द्वारा होती है।
विधान परिषद चुनाव की इन 3 सीटों के लिए राजद ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। राजद अपने उम्मीदवारों की घोषणा आज एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए की है। राष्ट्रीय जनता दल द्वारा विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2022 के लिए मो॰ कारी सोहैब , मुन्नी रजक और अशोक कुमार पांडेय को अपना उम्मीदवार बनाया गया है।
इसकी घोषणा सोमवार को पार्टी प्रवक्ता चित्तरंजन गगन एवं शक्ति सिंह यादव की उपस्थिती में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह द्वारा की गई। राजद द्वारा उम्मीदवार घोषित करने के साथ ही यह स्पष्ट हो गया है कि राजद अपने सहयोगी दलों के लिए कोई भी सीट नहीं छोड़ी है।
तीसरी सीट के लिए राजद गठबंधन को 1 वोट की आवश्यकता
संख्याबल के मुताबिक महागठबंधन में कीच-कीच जारी है। 76 विधायक होने के कारण राजद को 2 सीटें आसानी से मिल जाएगी। तीसरे सीट के लिए कांग्रेस और वामदल में खींचतान जारी है। राजद के 14 विधायक तथा वामदलों के 16 विधायक होने के बाद महागठबंधन जादुई आंकड़े से एक कदम पीछे रह जा रही है, ऐसे में वामदल को सीट अपने खाते में लेने के लिए कांग्रेस या AIMIM के विधायकों का समर्थन जरुरी होगा।