कांग्रेस के साथ वह दोस्ताना मुकाबले के लिए तैयार RJD, पप्पू यादव लड़ सकते हैं चुनाव
पटना : बिहार में विधानसभा की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कोंग्रेस और राजद में अभी भी मनमुटाव जारी है। इन दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार उतारने से कांग्रेस नाराज हो गई है। ऐसे में अब कांग्रेस ने भी कह दिया है कि वह भी इन दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। इसी कड़ी में अब बिहार के नेता विपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि कांग्रेस के साथ वह दोस्ताना मुकाबले के लिए तैयार हैं।
कांग्रेस प्रभारी को दी थी जानकारी
नेता प्रतिपक्ष यादव ने कहा कि हमने अपने फैसले के बारे में पहले ही कांग्रेस प्रभारी को जानकारी दे दी थी। कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को यह बता दिया गया था कि राजद उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है। इस फैसले की जानकारी देने के बाद ही हमने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है।
उपचुनाव में ऐसे मुकाबले होते हैं
वही महागठबंधन में टूट की आशंका को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि उपचुनाव में ऐसे मुकाबले होते हैं। हम फ्रेंडली फाइट के लिए तैयार हैं। हालांकि तेजस्वी यादव ने इस सवाल का कोई जवाब नहीं दिया कि वह कांग्रेस के साथ चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं।
गठबंधन धर्म का पालन नहीं
वहीं, कांग्रेस ने भी अब दोनों सीटों पर उम्दमीवार उतारने का एलान कर दिया है। कांग्रेस ने कहा कि राजद ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया जिसको देखते हुए अब पार्टी दोनों सीटों पर कैंडिडेट उतारेगी।
पप्पू हो सकते हैं कोंग्रेस उम्मीदवार
वहीं, कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पार्टी ने पप्पू यादव को तारापुर विधासनभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर भी दे दिया है। इस पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि पप्पू यादव और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा काफी मिलती है। उनके संबंध भी पार्टी से काफी अच्छे रहे हैं।
दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में कुशेश्वरस्थान सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार दिया था तो तारापुर से राजद ने। हालांकि दोनों सीटों पर हार ही मिली थी। इन दोनों सीटों पर चुने गये जेडीयू विधायकों के निधन के बाद उप चुनाव हो रहा है। अब राजद ने तारापुर के साथ साथ कुशेश्वरस्थान से भी उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया।