Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लालू के करीबी, RJD राज्यसभा सांसद गिरफ्तार

पटना : राजद के राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमरेंद्र प्रताप सिंह को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार ईडी ने इनको फर्टिलाइजर घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया है।

मालूम हो कि राष्ट्रीय जनता दल ने जब राज्यसभा के दो प्रत्याशियों के नाम का जब एलान किया था साल 2020 में तो अमरेंद्र धारी सिंह का नाम सुनते ही खलबली मच गई। क्योंकि ये ना तो राजनीति का जाना-माना चेहरा थे और ना ही कभी किसी ने राजनीतिक महकमे में उनका नाम सुना था लोगों के मन में सवाल उठने लगा था कि आखिर कौन हैं ये अमरेंद्र धारी सिंह, जिनपर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इतना भरोसा जताया है। हद तो तब हुई थी जब इस नाम को राजद के कई नेता भी नहीं जानते थे।

वहीं इनके बारे में बताया जाता है कि अमरेंद्र धारी सिंह बड़े कारोबारी हैं। मूलतः वह ग्रामीण पटना के दुल्हन बाजार के एनखां गांव के रहने वाले हैं। अमरेंद्र धारी सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पटना के सेंट माइकल स्कूल से पूरी की थी जिसके बाद वह दिल्ली यूनिवर्सिटी चले गए थे। वहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया। बताया जाता है कि अमरेंद्र धारी सिंह अहमद पटेल के काफी करीबी हैं। वो एक बड़े व्यवसायी और जमींदार है। साथ ही पाटलिपुत्र कॉलोनी में उनका बड़ा आलीशान घर भी है। इसके अलावा पालीगंज के अंइखन गांव में एक हजार बीघा जमीन के मालिक भी है।