विधानसभा में Toy हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे राजद विधायक! शराबबंदी पर कसा तंज
पटना : महुआ से राजद विधायक डॉ. मुकेश रौशन शुक्रवार को खिलौने वाला हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा कि उनका ये हेलीकॉप्टर विस परिसर में शराब खोजेगा। विधायक बजट सत्र में भाग लेने पहुंचे थे जिसमें विपक्षी दल राजद कानून-व्यवस्था और शराबबंदी पर नीतीश सरकार पर हमलावर है। पिछले सत्र के दौरान विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतलें मिलीं थीं। इसी को ध्यान में रख विधायक रौशन खिलौने वाला हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे।
महुआ विधायक मुकेश रौशन बैटरी से चलने वाला हेलीकॉप्टर लेकर विधानसभा में दखिल हुए थे। इसका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह हाथ में हेलीकॉप्टर लिए नीतीश कुमार पर तंज कर रहे हैं। वीडियो में राजद विधायक कहते हैं कि सीएम नीतीश कुर्सी कुमार हैं। मेंरा यह हेलीकॉप्टर हेलीकॉप्टर शराब खोजने में उनकी मदद करेगा। इसीलिए मैं इसे लेकर आया हूं।
विधायक रौशन ने वीडियो में सवाल किया कि ‘आखिर राज्य में शराब आ कहां से रहा है? पिछले छह बरसों से शराबबंदी है बिहार में। आखिर शराब का कारोबार कौन लोग कर रहे हैं? शराब का अवैध कारोबार सत्ता के संरक्षण में बैठे लोग कर रहे हैं। युवा जब रोजगार मांगते हैं तो उनपर लाठीचार्ज होता है। ये किस तरह की सरकार है? अब मेरा यह हेलीकॉप्टर विधानसभा परिसर में शराब खोजेगा।