राजद MLA का तंज! तेजप्रताप करें तो ठीक, हम करें तो कैरेक्टर ढीला?

0

पटना : मानव श्रृंखला के प्रश्न पर राजद और कांग्रेस के कुल पांच विधायकों ने पार्टी लाइन से अलग जाकर इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अपने खिलाफ कार्रवाई से बेपरवाह इन विधायकों ने मानव श्रृंखला में शिरकत कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल, जीवन—हरियाली अभियान को सफल बनाने का प्रण लिया। राजद विधायक फराज फातमी ने तो यहां तक कह डाला कि तेजप्रताप यादव पार्टी में मनमानी करें तो कुछ नहीं। और हम यदि जनसरोकार के लिए आगे आएं तो हमारा कैरेक्टर ढीला है?

फराज फातमी, महेश्वर का नेतृत्व पर सवाल

राजद के इन विधायकों ने खुलेआम कहा कि समाजिक अभियान में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। गायघाट से राजद विधायक महेश्वर प्रसाद भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने मानव श्रृंखला का विरोध कर गलत किय़ा है। वहीं दरभंगा जिले के एक राजद विधायक फराज फातमी भी सीएम नीतीश के इस अभियान का समर्थन किया और इस अभियान में बढ़—चढ़कर हिस्सा लिया।

swatva

इस मौके पर उन्होंने लालू परिवार पर बड़ा अटैक किया और कहा कि पार्टी का नियम तोड़ने वाले तेजप्रताप यादव पर क्यों नहीं कार्रवाई होती। उन्होंने सवाल उठाया कि जब छोटा कार्यकर्ता अनुशासन तोड़ता है तो उसपर कार्रवाई होती है लेकिन तेजप्रताप यादव पर क्यों नहीं होती? क्या वो लालू यादव के सुपुत्र हैं इसलिए?

कांग्रेस की पूर्णिमा और संजय भी हुए शामिल

वहीं राजद के एमएलसी संजय प्रसाद भी मानव श्रृंखला में शामिल होकर पार्टी नेतृत्व को खुली चुनौती दे दी है। उधर कांग्रेस की बात करें तो विधायक संजय तिवारी और पूर्णिमा यादव भी मानव श्रृंखला में शामिल हुए। कांग्रेस के इन विधायकों ने भी सामाजिक सरोकार वाले इस मुद्दे पर अपनी पार्टी को राजनीति नहीं करने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here