Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राजद नेता शहाबुद्दीन के ईलाज में लापरवाही का आरोप 

पटना : राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन एवं प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने पूर्व सांसद और राजद नेता शहाबुद्दीन के ईलाज मे लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है ।

राजद नेताओं ने कहा कि उच्च न्यायालय दिल्ली द्वारा दिए गए आदेश के बावजूद तिहाड़ जेल प्रशासन द्वारा उनके ईलाज के प्रति गंभीरता नहीं दिखाई गई। 21अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद भी सामान्य स्तर की चिकित्सा उपलब्ध करायी गयी। स्थिति बिगड़ने के बाद इन्हें दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। तीन दिन पहले हीं दिल्ली हाईकोर्ट ने शहाबुद्दीन के लिए बेहतर ईलाज करवाने और ईलाज के दौरान परिवार वालों से मिलवाने का निर्देश जेल प्रशासन को दिया गया था।

न्यायमूर्ति प्रतिभा सिंह द्वारा बेहतर ईलाज सुनिश्चित करने के आदेश दिये जाने के बावजूद जानबूझकर शहाबुद्दीन को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में भर्ती नहीं कराया गया। जहाँ बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध है। परिवार के लोग भी उन्हें एम्स में हीं भर्ती कराना चाह रहे थे। हाई कोर्ट के स्पष्ट निर्देश के बावजूद उनके स्वास्थ्य की अद्यतन स्थिति से परिवार को क्यों नहीं रूबरू होने दिया गया।

राजद नेताओं ने कहा कि जेल के अन्दर उनके कोरोना संक्रमित होने से लेकर उनके निधन तक की परिस्थितियों पर सवाल उठ रहे हैं।