राजद के ‘राजबल्लभ नं—2’ पर कसा शिकंजा, पुलिस ने ढूंढा आवास!

0

पटना/भोजपुर : सेक्स रैकेट का शिकार बनी नाबालिग बच्ची द्वारा कोर्ट में विधायक के खिलाफ देह व्यापार और दुष्कर्म का बयान देने के चर्चित मामले में पुलिस राजद के उस माननीय विधायक तक पहुंच गई है। अब कभी भी विधायक की गिरफ्तारी हो सकती है। शाहाबाद के डीआईजी ने आगे की कार्रवाई के लिए एसपी को निर्देश जारी कर दिया है। पुलिस को इस मामले की जांच के क्रम में पटना स्थित दो सरकारी आवासों के नंबर पता चले हैं। माना जा रहा है कि इन आवास नंबरों के आधार पर विधायक की पहचान राजद के संदेश विधायक अरुण यादव के तौर पर सुनिश्चित कर ली गई है। अब बस पुलिस उनपर हाथ डालने वाली है।

राजद विधायक अरूण यादव ने नाबालिग से किया रेप

swatva

संदेह के घेरे में आए विधायक ने खुद को बेकसूर कहा

इधर इस मामले में आवास नंबर के आधार पर संदेह के घेरे में आए राजद विधायक अरूण यादव ने खुद को बेकसूर बताते हुए सफाई देनी शुरू कर दी। उन्होंने मीडिया को बताया कि विधायक आवास पर वे नहीं, उनके कर्माचारी रहते हैं। इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। लड़की ने पुलिस के समक्ष दिए गए अपने बयान में एक सरकारी आवास (क्वार्टर का नंबर 24) में ले जाए जाने का जिक्र किया है। यह आवास संदेश से राजद विधायक अरुण यादव के नाम पर आवंटित है। ये सरकारी आवास पटना के किस इलाके में है, यह पुलिस सार्वजनिक नहीं कर रही। लेकिन माना जा रहा है कि पुलिस सबकुछ पता लगा चुकी है। अब बस विधायक को दबोचना भर बाकी है।

नाबालिग बच्ची ने कोर्ट में कहा, विधायक के पास भेजी गई थी!

क्या है मामला, कैसे हुआ उद्भेदन

आरा नगर थाना क्षेत्र के कबीरगंज मठिया इलाके से बीते दिनों देह व्यापार संचालिका अनिता एवं उसके सहयोगी संजीत उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक नाबालिग बच्ची को छुड़ाया। बच्ची ने अनिता द्वारा उसे बहला-फुसलाकर पटना ले जाने एवं दुष्कर्म किए जाने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने उसी दिन गिरफ्तार अनिता और पीडि़त लड़की के अलग-अलग स्वीकारोक्ति बयान लिए। इल बयानों में नाबालिग लड़की के साथ विधायक, शराब कारोबारी एवं इंजीनियर द्वारा आरा से लेकर पटना तक दुष्कर्म किए जाने की बात खुलकर सामने आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here