RJD के ‘मास्टर’ का क्षेत्र भ्रमण, समर्थकों ने किया स्वागत

0

बाढ़ : बिहार विधान परिषद के स्थानीय निकाय कोटे से हुए पार्षद चुनाव में जीत ने दर्ज करने वाले प्रत्याशियों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को बिहार विधान परिषद के एनेक्सी भवन में हुआ। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित एमएलसी अपने क्षेत्रों में जाकर जनप्रतिनिधियों का आभार प्रकट कर रहें हैं। इसी कड़ी में पटना क्षेत्र के जीते हुए प्रत्याशी कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिक मास्टर भी अपने क्षेत्र में जाकर सभी लोगों का आभार प्रकट कर रहे हैं।

इसी बीच मंगलवार को पटना निर्वाचन क्षेत्र के बाढ़ के जलगोविंद में राजद एमएलसी कार्तिक कुमार उर्फ कार्तिक मास्टर का पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान राजद के बाढ़ जिला प्रवक्ता मिथिलेश कुमार यादव, पूर्व मुखिया पंकज कुमार राय,सुनील यादव,रामजन्म पासवान,सौरभ कुमार सहित कई राजद कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद थे।

swatva

बता दें कि, राजद के एमएलसी बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मोकामा प्रखंड के शिवनार गांव निवासी हैं। साथ ही साथ यह मोकामा विधायक अनंत कुमार सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं। इसके अलावा इनकी पत्नी भी शिवनार से मुखिया भी हैं। कार्तिक मास्टर अपने क्षेत्र में एक विशेष समाज पर काफी अच्छी पकड़ भी रखते हैं। जिस कारण से इस बार राजद ने रीतलाल यादव के भाई का टिकट काट इनको अपना प्रत्याशी बनाया था और खुद बिहार के नेता विपक्ष के तेजस्वी यादव द्वारा क्षेत्रों में जाकर प्रचार भी किया गया। जिसका असर चुनाव परिणामों में देखने को मिला।

बाढ़ से सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here